*कलश यात्रा निकाल कर अखंड अष्टयाम यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

दीपक कुमार

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर दिघरुआ के माँ काली मंदिर कोऑपरेटिव बैंक के सामने वार्ड संख्या- 09 माधोपुर दिघरुआ के प्राँगण में दो दिवशीय अखंड अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया। वहीं कलश यात्रा गाजे बाजे हाथी घोड़े के साथ काली मंदिर के प्रांगण से निकलकर माधोपुर दिघरुआ के सभी वार्ड पंचायत होते हुए मोरवा प्रखंड के कमतौल के छोर होते हुए मां काली स्थान नून नदी के पास से 25 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश में जल लेकर माधोपुर दिघरुआ के सभी वार्ड होते हुए रामकृष्ण परमधाम मंदिर की परिक्रमा करते हुए काली स्थान मंदिर परिसर में पहुंची।

जहाँ सभी श्रद्धालुओं को कुमारी कन्याओं को प्रसाद वितरण करने के बाद आने का आग्रह किया गया। इसके उपरांत काली दुर्गे राधेश्याम गोड़ी शंकर सीताराम लोगों के शांति सौहार्द के लिए यह मंत्र जाप कर के लोगों ने अष्टजाम की शरुआत किया। वहीं माधोपुर दिघरुआ में रामसीता विवाह का कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाना है। शनिवार 4:00 बजे श्री रामसीता रथयात्रा एवं सीताराम बारात के साथ नगर भ्रमण के उपरांत भंडारा एवं रात्रि में विवाह कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।


इस कलश यात्रा एवं अष्टयाम यज्ञ के आयोजन में पंचायत के मुखिया रंजीत चौधरी, कवि हरिनंदन साह, भाजपा जिला आईटी सेल के प्रिंस सैनी, दीपक शर्मा, अविनाश कुमार, शंकर साह, विकाश कुमार छेदी, रमेश सिंह, मनीष कुमार, उमेश पासवान,राजीव कुमार, अजय कुमार, संतोष कुमार, डॉ० हरे कृष्ण शर्मा, राज कुमार, उमेश पासवान, बिन्नू चौधरी, आर्यन राज, उपेंद्र साह, सुरेंद्र मालाकार, महेंद्र भगत, लक्ष्मण साह, उपेंद्र ठाकुर, सुधीर कुमार, लालबाबू साह, सुकेश्वर साह, मुकेश माथुर, रमन माथुर, रामनाथ साह, योगेंद्र ठाकुर, कैलाश साह, पंकज कुमार, भोला, संदीप, पोलार्ड चंदेश्वर राम, प्रभात राम सहित समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुये।

Related posts

Leave a Comment