रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में परियोजना निदेशक आत्मा की बैठक की गई। इस बैठक में ढेर सारी बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें कुछ मुख्य बिंदुओं पर जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिया गया। ०१. वित्तीय वर्ष 2020-21 में आत्मा योजना अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों का भौतिक लक्ष्य एवं वित्तीय सत्यापन। ०२. वित्तीय वर्ष में प्राप्त आवंटन एवं व्यय से संबंधित प्रतिवेदन। ०३. ए०टी०एम० और बी०टी०एम० का नियोजन नए रोस्टर के अनुसार कराने का निर्देश दिया। ०४. उत्पादन पैकेज एवं वितरण का प्रशिक्षण किसानों को देना है। विशेष कर रख-रखाव हेतु। ०५.
गाय पालन एवं बछड़ा पालन हेतु प्रबंधक सुधा केंद्र से संपर्क स्थापित कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ०६. आत्मा से संबंधित योजनाओं का ससमय प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया जाए। ०७. जिला पशुपालन पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि विभाग की कौन-कौन से कार्य योजना/स्कीम है का पूर्ण विवरण का प्रेषण जिलाधिकारी के अवलोकनार्थ दिया जाय। ०८. नवाचार में किए जाने वाले गतिविधियों से अवगत कराया जाए। ०९. जैविक खेती, जल जीवन हरियाली एवं मशरुम की खेती इत्यादि विषय पर विभिन्न संस्थानों से किसानों को प्रशिक्षित करना सुनिश्चित किया जाए।