माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन:- सुरेन्द्र
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र में अनशनकारी को जूस पिलाकर डीईओ द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि ने कार्रवाई से संबंधित पत्र सौपते हुए अनशन समाप्त करवाया।
वहीं अरविंद प्रसाद साह एवं संजीव कुमार को बीआरपी से विरमित कर उनके मूल विद्यालय में योगदान देने, कमलेश्वर प्रसाद को सीआरसीसी से विरमित कर मूल विद्यालय में योगदान हेतु भेजने, चंद्रभूषण प्रसाद को आदेशपाल के पद से हटाते हुए मूल विद्यालय में योगदान करने,
दो जगह से वेतन उठाने वाले शिक्षक अजय कुमार से वेतन रिकवरी कर लेने, विद्यालय विकास एवं निष्ठा फंड में अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई करने, शिक्षक को अन्य कार्यों से हटाकर शैक्षणिक कार्य में लगाने आदि के लिखित आश्वासन के बाद इनौस का बीआरसी पर जिला सह सचिव कृष्ण कुमार द्वारा सोमवार से जारी आमरण अनशन आज मंगलवार को समाप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार, सचिव आशिफ होदा, प्रखंड सचिव नौशाद तौहीदी, प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज, मो० सदीक, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, माले के मो० परवेज, राजद के मो० नुरेज्जोहा आफो आदि उपस्थित थे।
वहीं भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बुधवार से प्रखंड पर आहूत भाकपा माले के घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को सफल बनाने की अपील ताजपुर वासियों से किया।