*महिला सुरक्षाकर्मियों से बदतमीजी करने पर उतारू हुए नेता। हर खबर पर पैनी नजर।*

डेस्क

बेगुसराय:- बिहार में कमिश्नर से भी ज्यादा पावर होता है जदयू नेता का। यह नजारा शनिवार को बेगूसराय में आयोजित मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम में देखने को मिली। मुख्यमंत्री के पटना से चलने की सूचना हो गई थी।

जिसके बाद आदेश दे दिया गया था कि कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड की ओर सिर्फ प्रमंडलीय आयुक्त की गाड़ी जाएगी और किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। इसी दौरान वहां जदयू के पूर्व विधान पार्षद रामबदन राय समर्थकों के साथ अपनी गाड़ी से पहुंचे।

सुरक्षाबलों ने जब उन्हें रोका तो वे मौके पर मौजूद महिला सुरक्षाकर्मियों से बदतमीजी करने पर उतारू हो गए और कहा कि हमसे ज्यादा औकात है कमिश्नर की क्या। अब सवाल यह है कि बिहार में भले ही सुशासन की सरकार महिला सुरक्षा और आरक्षण की बात कर रही हो।

लेकिन सत्ताधारी दल के ही एक पूर्व विधान पार्षद के द्वारा महिला सिपाही के साथ मुंगेर के महिला प्रमंडलीय आयुक्त के ऊपर दिखाया गया धौंस सब कुछ कह रहा है।

Related posts

Leave a Comment