रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड संख्या – 08 स्थित रेलवे प्राथमिक विद्यालय परिसर में समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का नागरिक अभिनन्दन किया गया। विधायक का स्वागत माला, पाग, चादर, गुलदस्ता, मोमेंटो से सम्मानित किया गया। वहीँ अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक रामाशीष राय, संचालन साहित्यकार रामाश्रय राय ‘राकेश’, स्वागत सम्बोधन पूर्व प्राचार्य व साहित्यकार राजकुमार राय ‘राजेश’ ने किया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लाद दिया। नागरिक अभिनंदन से अभिभूत होकर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सबसे पहले कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है।
इसके लिए जनता का ऋणी हूं , मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयासरत रहता हूं, वादा करता हूं कि आपका मान सम्मान में कभी कमी नहीं होंने दूंगा। वहीँ विधायक शाहीन ने यह भी कहा कि मेरा अंतिम सांस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है। इस कार्यक्रम के मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व प्राचार्य व साहित्यकार राजकुमार राय ‘राजेश’, साहित्यकार रामाश्रय राय ‘राकेश ‘, पूर्व शिक्षक रामाशीष राय, प्रखंड प्रमुख नीलम देवी , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद महासचिव जगदीश राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, माकपा नेता रघुनाथ राय, भाकपा माले नेता नथुनी सदा, अशोक राय, राजू राय, मुखिया मुकेश कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , पूर्व प्रमुख मेरुना देवी , उप मुखिया सुधा देवी , जिला राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , ज्योतिष महतो , प्रमोद पंडित, उमेश राय, अधिवक्ता उमेश रजक , पूर्व शिक्षक हरिनारायण राय, जगदीश यादव , विशेश्वर राय, प्रोफेसर दिनेश्वर यादव , रामदेव महतो , रामबालक राय, विनोद राय, ईo राजेश कुमार , ईo हरेकृष्ण , रामवृक्ष राय, प्रोफेसर उमाशंकर सिंह, परमानन्द मिश्र, अनिल तिवारी , गोपाल शर्मा , मिथिलेश राय, राजेन्द्र राय, डॉक्टर सुनील कुमार , सुरेश राय, रामप्रीत राय, रामप्रीत दास, जयलाल राय, अनिल कुमार राय, बुलेट कुमार , मोo अमरोज , राजू राय, रामचन्द्र राय, गोपाल राय, रामश्रृंगार राय, टुनटुन कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।