Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखण्ड क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पुरब पंचायत में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती के सभागार में किया गया। किसान चौपाल का उदघाटन करते हुए पूर्व शिक्षक राम अकबाल राय ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाओं को संचालित करती है। लेकिन आम किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। किसानों को समय पर अनुदानित बीज और खाद का लाभ मिले इसकी व्यवस्था विभाग को करनी चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समन्वयक धीरेन्द्र कुमार एवं संचालन किसान सलाहकार धर्मेन्द्र कुमार ने किया। वहीं कृषि समन्वयक धीरेन्द्र कुमार ने किसानों के बीच विस्तार से कृषि इनपुट सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया एवं किसानों से तकनीकी ढंग से खेती करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में किसान राज किशोर राय, बमबम चौधरी, अरूण महतो, गंगा सागर, सुरेश पासवान, किसान सलाहकार शिवनाथ कुमार, संदीप कुंवर आदि उपस्थित थे।