Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत चकपाहर पंचायत के कमतौल गाँव के राजेंद्र चौक ए०सी०सी० क्रिकेट टूर्नामेंट आनंद ऑस्टेडिम में फाइनल खेल का आयोजन किया गया।
मैच का आँखों देखा हाल डॉ० सुधीर कुमार कमेंट्री कर रहे थे एवं एम्पायरिंग राहुल कुमार और जितेंद्र कुमार ने किया। खेल से युवाओं में सामाजिक सद्भावना का विकास होता है। उक्त बाते कहीं राजेश उर्फ बमबम ने।
रविवार को प्रखंड के चकपहार पंचायत के कमतौल गाँव के अंतर्गत राजेंद्र चौक स्थित आनंद खेल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट समस्तीपुर जिले के आधारपुर और वैशाली जिले के मौरा के बीच में खेला गया।
20 ओभर का मैच खेला गया था, जिसमें मौरा ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओभर में आल आउट होकर 126 रन बनाकर आधारपुर को 127 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें आधार पुर ने 3 विकेट के नुकसान पर 14 ओभर में 127 रन बना कर जीत लिया।
वहीं एसीसी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में समस्तीपुर एवं वैशाली जिले की सोलह टीमो ने भाग लिया था। इस मौके पर राजेश कुमार उर्फ बमबम,दीपक कुमार शर्मा, डॉ विनय कुमार,प्रिंस कुमार,
अरविंद राय, विजय कुमार, बिक्की यादव, विन्देस्व राय नेता जी,जितेंद्र कुमार,
शिवनाथ राय,परमा नंद,समेत हजारों स्थानीय ग्रामीण मैच को देख आनंद ले रहे थे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन नवयुवक संघ के द्वारा किया गया।