Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के जी०एम०आर०डी० कॉलेज मोहनपुर को कुछ उपद्रवी छात्रों, असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा जबरन तालाबंदी कर महाविद्यालय के कामकाज को बाधित कर रखा है। वहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ० घनश्याम राय ने बताया कि इस संबंध में सभी पदाधिकारियों से लगातार संवाद किया जा रहा है। विदित हो कॉलेज के बगल के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को वित्तीय अनियमितता व प्राचार्य डॉ० घनश्याम राय पर मॉबलिंचिंग के कारण विश्वविद्यालय द्वारा एएनडी कॉलेज पटोरी स्थानांतरित किया गया है। इसीके प्रतिशोध में आपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों व असामाजिक लोगों द्वारा जबरन महाविद्यालय के कार्यों को बाधित कराया जा रहा है। बाहर से छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। पटोरी एसडीएम एवं कॉलेज के प्रशासनिक कमिटी द्वारा लिए गए पहल के बावजूद कॉलेज में तालाबंदी जारी है। वहीं प्राचार्य ने कुलपति से गुहार लगाते हुए अविलंब कॉलेज की समस्या समाधान कराने की मांग किया है।