*दुध उत्पादकों के बीच बोनस वितरण। हर खबर पर पैनी नजर।*

आज़ाद इदरीसी

समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर गांव में वीरपुर दूध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा दुध उत्पादकों के बीच पांच लाख इकतीस हजार पांच सौ पांच रुपयें नगद बोनस के रूप में वितरित किया गया। इसके साथ ही दुध उत्पादकों को कम्बल और पशु के लिए मिनरल पाउडर दी गई। वहीं समस्तीपुर डेयरी की ओर से समिति के कुल 100 सदस्यों में से रतन यादव को प्रथम विजेता के रूप में 9000 हजार रूपए की राशि दी गई, रंजीब मुखिया 8500,  वित्तीय वर्ष 2014-2015, 2016-2017 एवं 2018-2019 के लिए दिए गए। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राजेश सिंह ने किसानों के बीच बोनस  वितरित करते हुए कहा कि सुधा डेयरी ने दूध के उत्पादन में पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। इस कार्यक्रम के मौके पर हरेराम यादव, विद्यासागर महतो, अशोक महतो, उमेश यादव, उमेश साह,राजेश यादव, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment