*बिहार कोड गोल-कैरियर फेयर 2019 मोतिहारी में सेलस्फोर्स ट्रेलब्लेज़र डेवलपर्स ग्रुप के द्वारा किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- बिहार कोड गोल-कैरियर फेयर 2019 मोतिहारी में (Bihar Code Goal-Career Fair 2019, Motihari) सेलस्फोर्स ट्रेलब्लेज़र डेवलपर्स ग्रुप के द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश, कुंदन कुमार राॅय, वेद प्रकाश, वीरेंद्र कुमार, राम बिहारी प्रसाद, सन्नी कुमार, कुमार मधुरेन्द्र के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन निजी होटल में किया गया।

इस कार्यक्रम का एजेंडा बिहार के तकनीकी छात्रों और आईटी प्रोफ़ेशनल्स को क्लाउड ऍप्लिकेशन्स डेवलपमेंट की जानकारी देने के साथ साथ उन्हें इस क्षेत्र में अवसर मुहैया कराना था।
इस इवेंट में छात्रों के लिए कोड चैंपियन क्विज प्रतियोगिता रखा गया था, जिसमें प्रथम पुरस्कार लैपटॉप, द्वितीय पुरस्कार मोबाइल फोन, तृतीय पुरस्कार पावर बैंक व अन्य प्रतिभागीयों को पेन ड्राइव, टि-शर्ट, कलम, मग, इत्यादी से सम्मानित किया गया।

वहीँ रोजगार तलाश रहे स्किल्ड प्रोफ़ेशनल्स/लर्नर्स के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव भी चलाया गया। जिसमे 360 क्लाउड, जो कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में एक अग्रणी संस्था है व वह प्लेसमेंट के अवसर दे रही है। इस इवेंट में पटना, मुजफ्फरपुर, गया इत्यादि से युवा वर्ग ने भाग लिया। जिनमें रोजगार के लिए फर्स्ट राउंड में लगभग 12 लोग का चयन किया गया।

वहीँ समस्तीपुर के लाल कुंदन कुमार राॅय ने युवाओं को प्रेरित किया व कहा की ऐसा पहली बार हुआ है जब कुआं खुद चल कर प्यासे के पास आया है। अगर इस तरह के आयोजन होते रहे तो युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी से निजात पायाजा सकता है। युवा पीढ़ी समाज का आइना है। इन्हे आजकल के परिवेश में ढालकर आगे बढ़ना होगा और अपनी सफलता से आने वाली पीढ़ी को मार्गदर्शन करना होगा तभी हमारा समाज सही दिशा में आगे बढ़ेगा।

Related posts

Leave a Comment