*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित भी०सी० कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित (VC) भी०सी० कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की गई। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी पीएचसी प्रभारी, सभी प्रखंड हेल्थ मैनेजर, सभी प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने भाग लिया। वहीँ समाहरणालय भी०सी० कक्ष से जिला स्तर पर गठित कोषांग के सभी प्रभारी पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी ने भाग लिया। वहीं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पीएससी प्रभारी को क्वॉरेंटाइन सूचना पट्ट पर प्रतिदिन चिकित्सकीय परीक्षण कर रिपोर्ट संधारण करने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी और पीएसी प्रभारी को डेटाबेस में किए गए एंट्री को रिव्यू करने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी थाना को बाहर से आए लोग जो क्वॉरेंटाइन में है उनकी सूची दे दी गई है वह यह सुनिश्चित कराएंगे की क्वॉरेंटाइन में रखे लोग घर के बाहर ना घूमें। वहीँ प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी विभागों से श्रम सेवा लेने का निर्देश दिया गया है जैसे आशा वर्कर, टोला सहायक, विकास मित्र आदि।


जिला पदाधिकारी ने बताया कि कम्युनिटी सेंटर वैसे लोगों के लिए है जो बाहर राज्य, जिला के हैं या जो आवास हीन है और समस्तीपुर में लॉकडॉउन के कारण फंसे हुए है। कम्युनिटी सेंटर में एक कमरे में तीन से चार पलंग साफ सफाई की व्यवस्था एवं भोजन आदि की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है। जिला पदाधिकारी ने बैठक में यह बताया कि जिला स्तर पर किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं है और अगर किसी प्रखंड या क्षेत्र में है ऐसी कमी बताई जा रही है तो जिला वासियों के हित में कालाबाजारी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। वह अपने शिकायत वहां दे सकते हैं। नियंत्रण कक्ष में लोग दो पाली में काम करेंगे प्रथम पाली सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 8:00 बजे तक। कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक लेने की शिकायत यदि प्राप्त होती है तो शिकायतों को पंजी में दर्ज करते हुए नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी को सूचित किया जाएगा और प्रत्येक शिकायत की समीक्षा कर छापामारी दल कार्रवाई करेगा।

जिला कृषि पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि वह ठेले वालों के माध्यम से सब्जी फल की होम डिलीवरी करवाना सुनिश्चित करेंगे। हथेली पर सब्जियों एवं फलों के मूल्य प्रदर्शित होंगे और सब्जियां और फल पूर्व से पैकेट में पैक्ड होंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को जिला अधिकारी ने निर्देश दिया है कि वह मुख्य किराना दुकानदारों से बात कर उनसे होम डिलीवरी की सुविधा प्रारंभ करवाएं, साथ ही जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे आवश्यक वस्तुओं के व्यापार (खाद्यान्न, तेल, सब्जी आदि) और आवश्यक सेवाओं (एलपीजी, पेट्रोल पंप, डेयरी आदि) से जुड़े वाहनों को परमिट पास निर्गत करें। आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए हाउसिंग बोर्ड मैदान को जिला में चिन्हित किया गया है। वहां कार्य प्रगति पर है यह सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बैठक में दिया। यह सारी जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के व्हाट्सएप के द्वारा प्रेस को दिया गया।

Related posts

Leave a Comment