*अखिल भारतीय छात्र संघ का एक दिवसीय बैठक सम्पन्न। हर खबर पर पैनी नजर।*

आजाद इदरीसी।

समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISF) का एक दिवसीय बैठक नकुनी गांव में किया गया। जिसकी अध्यक्षता विजेंद्र कुमार और अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में सर्वप्रथम समस्तीपुर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर रामेश्वर राय को तथा किसान आंदोलन में निधन हो गए किसानों के प्रति 2 मिनट की श्रद्धांजलि दी गई। इस बैठक में एआईएसएफ (Aisf) के अंचल सम्मेलन को लेकर चर्चा किया गया और aisf की सदस्यता पर भी विशेष जोर दिया गया।

साथ ही दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में भी एआईएसएफ ने अपना समर्थन और सहयोग देने का निर्णय लिया साथ ही कृषि बिल 2020 को एआईएसएफ ने काला कानून बताया। बैठक में रोसड़ा अंचल सचिव गौरव कुमार हसनपुर और विथान के एआईएसएफ प्रभारी शिवराज कुमार,आदित्य राज, हसनपुर प्रभारी शुभम कुमार,मो० नवाब सहित संजय कुमार रोशन, अजीत कुमार सिंह,सोनू कुमार ,ललित कुमार,राजीव कुमार,सूरज कुमार, दिलीप कुमार,दिनेश कुमार,हीरालाल कुमार, देव कुमार,विजेंद्र कुमार, सुजीत कुमार,कुंदन कुमार,रोहित कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment