रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित विद्यापति सभागार में कृषि टास्क फोर्स एवं उर्वरक निगरानी समिति की बैठक किया गया।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिया गया:- ०१. जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि जिला स्तर से जांच रिपोर्ट में और प्रखंड स्तर के जांच रिपोर्ट में अगर अंतर पाया जाता है तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी की संलिप्तता मानी जाएगी।
०२. सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पुनः निर्देश दिया गया है कि या तो आप खास दुकानों की जांच पुनः दोबारा करें नहीं तो आप की संलिप्तता मानते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान,
परियोजना निदेशक आत्मा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, जिला जीविका पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक मौजूद थे।