*थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियान। हर खबर पर पैनी नजर।*


आजाद इदरीसी।

समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर में गुरुवार को सुबह से ही बाजार के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में हसनपुर में चला वाहन चेकिंग अभियान। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालक के मास्क व दो चक्के वाहन की डिक्की व चार चक्के वाहन की डिक्की की जांच की गई, साथ ही सवार चालक के कमर की भी जांच की जा रही थी। जिससे बिना लाइसेंस वाले चालकों में हड़कंप मच गया। जांच के क्रम में मुख्य रूप से वाहन के कागजात, जूता, हेलमेट की जांच की जा रही थी। जिसके कागजात में कमी पाई गई उनसे जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही मास्क की अनिवार्यता को लेकर भी सख्ती दिखाई गई। इस दौरान भीड़भाड़ वाली जगहों व चालकों को बिना मास्क नही निकलने की सलाह दी। वहीं थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों से हेलमेट के प्रयोग करने व कोरोना से बचाव हेतु मास्क के प्रयोग करने की अपील करते हुए खुद को सुरक्षित रहने को कहा। इस मौके पर अजीत कुमार, विशाल कुमार सिंह, जित्तू प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment