आजाद इदरीसी।
समस्तीपुर:- जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के आरटीपीएस में कार्यरत आईटी सहायक व कार्यपालक सहायक के स्थानांतरण के बाद बुधवार की शाम में उन्हें विदाई दी गई व सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव व अधिकारी आनंदचंद्र झा ने स्थान्तरित आईटी सहायक अजय कुमार, कार्यपालक सहायक सन्नी कुमार, आसिफ रजा खान, राहुल कुमार कुंवर, दिलीप कुमार के कार्य की सराहना करते हुए नव पदस्थापित स्थान पर बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कि आईटी सहायक अजय कुमार व कार्यपालक सहायक सन्नी कुमार का स्थानांतरण वारिसनगर, राहुल कुमार कुंवर का स्थानांतरण शिवाजीनगर, आसिफ रजा खान का स्थानांतरण विभूतिपुर, दिलीप कुमार का स्थानांतरण सिंधिया में किया गया। इस मौके पर बीडीओ दुनियलाल यादव, सीओ आनंदचद्र झा, आईटी सहायक अजय कुमार, कार्यपालक सहायक सन्नी कुमार, आसिफ रजा खान, दिलीप कुमार, राहुल कुमार कुंवर, विनोद कुमार,राम कुमार मेहता, राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार,देवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।