*बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा शहर के गांधी चौक के पास बिजली विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा। इसे बिजली विभाग की लापरवाही कहें या फिर मजबूरी। गांधी चौक वार्ड संख्या:- 16 रोसड़ा एसएच- 55 रोड में विभागीय लापरवाही के चलते कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। दरअसल यहां पोल तो हैं मगर बिजली तार नीचे लटका हुआ हैं। पोल पर विद्युत के नंगे तार को लटका दिया गया है। आपको बता दें कि रोसड़ा एसएच 55 रोड गांधी चौक के पास जब ओवर लोड ट्रक गुजरती हैं तो तार में सट जाता हैं। कल रात ही ओवरलोड ईख लदी ट्रक के तार में सट जाने से बिजली पोल से चिंगारी उठ गया। और बिजली  तार नीचे आ गया, लोग इधर से उधर भागने लगें। गांघी चौक के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को फोन किया और बिजली मिस्त्री को भेजा तब जाकर पोल पर चढ़कर तार को काम चलाओ करके चला गया, फिर भी तार नीचे ही हैं।
सभी लोग हमेशा भय के साये में रहने को मजबूर है कि तार गिर न जाये।दिन को  स्थानीय लोग बिजली विभाग को सूचना दे देंगे, लेकिन रात को ओवर लोड ट्रक तार में सट जाने से बड़ा घटना तो हो सकता हैं। पोल के सहारे नीचे की ओर सरकी बिजली की नंगी तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। मुहल्ले वासी कहते हैं शायद बिजली विभाग को हादसे का इंतजार तो नहीं है।

Related posts

Leave a Comment