Dk, Desk
समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड के बडग़ांव पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-15 के वार्ड सदस्य द्वारा नल जल योजना के लगभग 15 लाख रुपये गबन कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर हसनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव ने वार्ड सदस्य पूजा कुमारी के विरुद्ध अंतिम नोटिस तामिला के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश पंचायत सचिव को दिया। उन्होंने बताया कि छ: माह पूर्व पंचायत कार्यालय से नल जल योजना की करीब 15 लाख 42 हजार 200 रुपये वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव के संयुक्त बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। कुछ ही दिनों के बाद वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव द्वारा तकरीबन 15 लाख 42 हजार 200 रुपये निकासी कर कार्य प्रारंभ नही किया गया। नल जल योजना का कार्य शुरू करने के लिए पंचायत कार्यालय से कई बार नोटिस जारी किया गया। मगर वार्ड सदस्य के कानों पर जू तक नहीं रेंगी। नतीजन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अंतिम नोटिस तामिला कर दिया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायती राज विभाग के अवर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा पत्रांक-7706 दिनांक-07 दिसंबर 2020 के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत ससमय पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर संबंधित ग्राम पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के विरुद्ध धारा 18 (5) के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि सरकारी राशि गबन को लेकर कई बार वार्ड सदस्य को नोटिस भेजा गया है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना का कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य के विरुद्ध अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। अब तीन दिन के अंदर कार्य शुरू नहीं करने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश पंचायत सचिव को दिया है।