रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, भवन निर्माण एवं एलएइओ की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। वहीं जिलाधिकारी ने विभाग बार कार्यरत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई तथा अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं पर खर्च की गई राशि, लंबित भुगतान, योजनाओं की प्रगति, प्रगति में आने वाली बाधा की जानकारी ली।
जिलाधिकारी द्वारा योजनावार कितने योजना पूर्ण, कितने अपूर्ण, अपूर्ण योजनाओं के कारण की सूची की मांग की। सभी योजनाओं अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का नाम उनका टाइमलाइन कार्य प्रगति प्रगति धीमी होने के कारण एवं कार्यपालक अभियंता द्वारा लिए गए एक्शन की जानकारी की मांग की गई।
वहीं शहर में यातायात की व्यवस्था को सुधारने के लिए तथा आए दिन लग रहे ट्रैफिक जाम में सुधार लाने हेतु कई पुलों के निर्माण तथा सड़कों के चौड़ीकरण पर भी विचार किया तथा इससे संबंधित प्रस्ताव विभाग को भेजने के लिए सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया है।