रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- प्रत्येक वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेदकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण मे मनाया गया। विदित हो कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेदकर का महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन दिनांक 06/12/2020 को मनाया जाना था। परंतु दिनांक 06/12/2020 को रविवार (विश्राम दिवस) होनेे के कारण उक्त कार्यक्रम दिनांक 07/12/2020 को आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेदकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-। सन्त राम मीणा, अपर मंडल रेल प्रबंधक-।। जफर आजम, मंडल के अन्य सभी अधिकारी, यूनियन एवं एशोसिएशन के प्राधिकारी तथा समस्त कर्मचारी द्वारा भी बाबा साहेब डाॅ० भीमराव अम्बेदकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किया। इस कार्यक्रम का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी, रतन राकेश लकड़ा ने किया।