*अस्पताल परिसर का निरीक्षण विधायक राजेश कुमार सिंह ने किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर अस्पताल परिसर के साफ-सफाई का निरीक्षण विधायक राजेश कुमार सिंह ने किया। वहीं बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ प्रमोद कुमार रंजन इनके साथ मौजूद थे। मोहिउद्दीननगर अस्पताल परिसर में शौचालय की गंदगी को देखकर विधायक श्री सिंह ने कर्मचारियों को फटकार लगाई। दूसरे क्षेत्रों से जो लोग बाजार आते हैं खासकर महिलाओं के लिए बाजार में शौचालय का निर्माण शीघ्र कराने का आदेश बीडीओ को दिया। इस मौके पर प्रदीप चौधरी, मो० आरिफ पूर्व मुखिया, अस्पताल प्रबंधक धीरेन्द्र कुमार, रवीश कुमार सिंह, सोनू कुमार, संतोष पासवान आदि मौजूद थे। इधर बलुआही चिमनी के निकट वाया नदी के चारों ओर सौंदर्यीकरण, छठ घाट व पार्क निर्माण को लेकर भी स्थल निरीक्षण करते हुए इसके शीघ्र निर्माण के लिए  अधिकारियों से विचार- विमर्श किया।

Related posts

Leave a Comment