Dk
Desk
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर:- जिले के विभिन्न क्षेत्रों सहित कृषि बिल वापस लेने को लेकर 08 दिसंबर को अखिल भारतीय बंद की सफलता के लिए माकपा राज्य कमिटी सदस्य मनोज प्रसाद सुनील के नेतृत्व में प्रचार गाड़ी निकाला गया। प्रचार द्वारा आम लोगों से भारत बंद को समर्थन करने की अपील की गयी। आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर शिक्षण संस्थानों, दुकानों, यातायात आदि को बंद करने व जनसहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि बंद का समर्थन राजद भी कर रही है। बन्द में माकपा, भाकपा,माले एवं राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर काले कृषि कानुन वापस लेने एवं फसलों के लाभकारी मूल्य के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित सरकार से करने की मांग करेगें। वहीं अखिल भारतीय किसान समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद के तहत पटोरी अनुमंडल के मदूदाबाद में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले संजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में रोड चक्का जाम होगा। जलालपुर बोथ पर कुसमा देवी एवं पटोरी में गणेश दास के नेतृत्व में चक्का जाम होगा। इस मौके पर प्रमोद कुमार, परशुराम कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार प्रभाकर आदि मौजूद थे।