नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी थाना क्षेत्र के श्रीनाथ पारण गांव की श्रमिक उपेंद्र सहनी की पत्नी उर्मिला देवी ने स्थानीय थाना चकमेहसी में प्राथमिकी संख्या 233/20 दर्ज कराते हुए उमा सहनी, सरवन कुमार, मिनी देवी, शीला देवी, उमेश सहनी सभी श्रीनाथ पारण निवासी को अभियुक्त बनाते हुए कहां है कि मैं मोरसर गांव में नल-जल योजना में काम का बकाया 5000रु० मांगने गई। उसी को लेकर पांचों अभियुक्तों ने मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर मेरे दाहिने हाथ को तोड़ दिया। वहीं थानाध्यक्ष खुशबूद्दीन ने बताया कि मामला दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अक्सर कार्रवाई जारी है।