Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के परमेश्वर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सादीपुर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर लोग डॉ० राजेंद्र प्रसाद को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सम्बोधित करते हुए प्रधानध्यापक विनोद ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में डॉ० राजेंद्र प्रसाद अतुलनीय भूमिका निभाई थी। सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता है औऱ करता रहेगा। इस मौके पर शिक्षक सुजीत कुमार समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।