*जिले के जी०एम०आर०डी० कॉलेज में स्नातक में नामांकन की सुची जारी।हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- मोहनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के स्थानीय जी० एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ० घनश्याम राय ने प्रेस‌ विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि स्नातक सत्र 2020-2023 में आवंटित प्रथम सूची के आधार पर नामांकित छात्र/छात्राओं की विषयवार सूची इस प्रकार है ०१. अर्थशास्त्र- कुल सीट 150, नामांकित 61, सीट खाली 89, ०२. अंग्रेजी 150-32-118, ०३. हिन्दी- 212-156-56, ०४.  हिस्ट्री- 428-318-110, ०५. फिलोसोफी- 150-04-146, ०६.  पोलिटिकल सांयस- 300-96-204, ०७.  संस्कृत-150-11-139, ०८. बॉटनी-115-23-92, ०९.  केमिस्ट्री- 115-64-51, १०. मेथेमैटिक्स- 120-69-51, ११.  उर्दू- 150-01-149, १२. फिजिक्स- 162-116-46, १३. जूलोजी- 162-100-62, १४.साइकोलॉजी-300-100-200। विदित हो कि कॉलेज‌ में मात्र 14 विषय स्वीकृत है। नामांकन से वंचित छात्र/छात्राओं हेतु पुनः आवेदन की तिथि 05 दिसंबर 2020 तक हैं। नामांकन से वंचित छात्र/छात्राएं पुनः विश्वविद्यालय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी सूची प्रकाशित नहीं की गई है।

Related posts

Leave a Comment