Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के मोहनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के स्थानीय जी०एम०आर०डी० कॉलेज मोहनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला नोडल पदाधिकारी (रेड रिबन क्लब) समस्तीपुर के डॉ० लक्ष्मण यादव को एक दिसम्बर20 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पटना के होटल लेमन ट्री में आयोजित कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी के रूप में दरभंगा प्रमंडल की ओर से स्वास्थ्य मंत्री से डॉ० यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया। राष्ट्रीय एड्स दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रमंडल स्तर पर सम्मानित होने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ० घनश्याम राय, सभी शिक्षकों ,शिक्षकेत्तर कर्मचारियों,स्वयंसेवकों, समाजसेवियों एवं छात्रों ने बधाई दी है।