*केंद्र प्रायोजित योजना अन्तर्गत गेहूं की बुआई। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के मानपुरा पंचायत में केंद्र प्रायोजित योजना राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन के तहत कृषि विभाग के कृषि समन्वयक पंकज कुमार के तकनीकी सलाह पर संतोष कुमार झा, अनिल ठाकुर एवं कुशेश्वर ठाकुर के एक हेक्टेयर के प्रत्यक्षण प्लॉट पर सहायक निदेशक (रसायन) अभिषेक कुमार के निर्देश पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुशंसा आधारित गेंहू की बुआई कराई गई है। कृषि समन्वयक ने बताया कि गेहूं फसल के लिए समय से बुआई के लिए अनुसंशित किस्में डी बी डव्लू-187, बी आर डव्लू-3708, एच डी -2967, डीबिडब्ल्यू-39 श्रेष्ठ है, एवं विलंब से बुआई के लिए बीआरडव्लू-934, एचडी -2985, डी बी डव्लू-14, -107,पीबिडव्लू-276 की खेती किसान करे तो उपज में बढ़ोतरी होगी।  किसान सलाहकार संतोष कुमार झा ने किसानों को बताया कि यह द्वितीय प्रशिक्षण सह प्रत्यक्षण कार्यक्रम में गेंहू की बुआई के समय अनुसंशित खाद, उर्वरक, का कैसे इस्तेमाल करना है, कम लागत में अधिक उपज की प्राप्ति कैसे होगी, मृदा का सरंक्षण कैसे किया जाए एवं गेंहू की वैज्ञानिक पद्दत्ति से खेती करने की जानकारी कृषि विभाग के द्वारा दी गई है, साथ ही किसानों से आग्रह किया गया है कि मिट्टी जांच के आधार पर ही किसान किसी भी फसल की खेती करे तो अच्छा होगा। यह मिट्टी जांच, जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला समस्तीपुर में निःशुल्क होता है जिसमे प्राथमिक एवं द्वितीय पोषक तत्व की जांच की जाती है। इस मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक ताजपुर मारुत नंदन शुक्ल, स्वाति कुमारी, किसान महेश्वर ठाकुर, संजीव ठाकुर, सत्यम कुमार, आशीष राज, आदित्य राज, शिवम कुमार, रवींद्र साह, बेबी देवी, निर्मला देवी सहित अनेकों किसान ने द्वितीय प्रशिक्षण सह प्रशिक्षण कार्येक्रम में भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment