रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के इन्द्रवारा में बाबा केवल महाराज के दरबार मे बिहार सरकार के माननीय मंत्री सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पूजा अर्चना कर परिसर में उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा की बाबा केवल धाम राज्य में निषाद एकता का प्रतीक एवं निषाद समाज का अमूल्य धरोहर है।
वहीं बाबा केवल महाराज जी के मंदिर परिसर के लिए हमने जो सपना देखा है वो निश्चित रूप से साकार करेंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाएँगे ताकि समस्तीपुर क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके।
इस कार्यक्रम के मौके पर जिलाध्यक्ष अर्जुन सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, पूर्व विधायक विधासागर निषाद, जिला उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सहनी विवेक कुमार, आशुतोष निषाद, किरण कुमारी, अजीत कुमार, संतोष सहनी, अनिल सहनी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।