*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk

Desk

समस्तीपुर:- पिछले संसद सत्र में नए किसान बिल की मंजूरी दे दी गई है कृषि बिल में काफी खामियां हैं जहां किसानों की फसलों के न्यूनतम मूल्य की कोई गारंटी नहीं की गई है। जिससे किसान लगातार आंदोलित हैं। आज लगातार तीन दिनों से पंजाब तथा हरियाणा के किसान आंदोलन पर डटे हुए हैं, जहां किसानों से वार्ता कर सरकार को समस्या का निपटारा करना चाहिए। वर्तमान सरकार उन पर पानी की बौछार एवं आंसू गैस के गोले दाग रहे हैं। इन्हीं पर आज रोसड़ा के किसानों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर के तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। वहीं पुतला दहन से पूर्व सभी किसान सीपीआई कार्यालय महावीर चौक रोसरा से नया कृषि बिल वापस लो, किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की गारंटी करो ,किसानों पर अत्याचार बंद करो का नारा लगाते हुए महावीर चौक से सिनेमा चौक पहुंचा, जहां एक प्रतिरोध सभा किया गया। प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता रामप्रकाश महतो ने किया। वक्ताओं ने सरकार के किसान विरोधी नीतियों की भर्तसना की और इसे किसानों के साथ अन्याय बताया। भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि इन्हीं सबालों पर 2 दिसंबर 2020 को प्रखंड कार्यालय पर राज्यव्यापी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। सभा को धर्मेंद्र कुमार महतो, अविनाश कुमार पिंटू ,मोहम्मद निसार, रामबाबू यादव, लाल बहादुर पासवान ,लक्ष्मण पासवान ,कुमार गौरव , रोमल यादव ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में नरेंद्र महतो, मोहम्मद नवाब,बरामबाबू राऊत, रामचंद्र यादव ,सुधीर मिश्र, नारायण दास, मोहम्मद मौजी, किरण कुमार, मोहम्मद जावेद ,सुरेश दास आदि दर्जनों किसान शामिल

Related posts

Leave a Comment