*दरभंगा-कोलकता एवं दरभंगा-हावड़ा विशेष गाड़ियों का परिचालन होगा प्रारंभ। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा – कोलकता एवं दरभंगा – हावड़ा विशेष गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। उपरोक्त गाड़ियाँ निम्न अनुसार चलेंगी। ०१. गाड़ी संख्या- 05234 दरभंगा – कोलकता विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 14/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दरभंगा से 15:47 बजे कोलकता के लिए प्रस्थान करेगी तथा समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान होते हुए अगले दिन 03:10 बजे कोलकता पहुँचेगी।

०२. गाड़ी संख्या- 05233 कोलकता – दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 15/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को कोलकता से 10:40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रात्रि 22:50 बजे दरभंगा पहुँचेगी। ०३. गाड़ी संख्या- 05236 दरभंगा – हावड़ा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 19/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से 15:47 बजे हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी तथा समस्तीपुर, बरौनी, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान होते हुए अगले दिन 03:06 बजे हावड़ा पहुँचेगी।

०४. गाड़ी संख्या- 05235 हावड़ा – दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दिनांक 20/02/2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी तथा अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रात्रि 22:50 बजे दरभंगा पहुँचेगी। उपरोक्त गाड़ियों में यात्रा हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा -निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने प्रेस को दी।

Related posts

Leave a Comment