D k
Desk
समस्तीपुर:- गोवा की पूर्व गवर्नर मुदुला सिन्हा व मिथिला की बेटी के आकस्मिक निधन पर पूरा बिहार खासकर मिथिला के लोग मर्माहत हैं। उनके निधन पर मिथिला शिक्षा मंच के संयोजक प्रो०पी०के०झा “प्रेम” ने दूरभाष पर शोक व्यक्त करते अपना व्यक्तिगत क्षति बताया हैं। इसके साथ ही मिथिलावासी अपने बेटी के निधन सै मर्माहत महसूस कर रहै हैं।
उनके निधन पर मिथिला विश्वविधालय के सीनेटर डा० विजय कुमार झा, वित संपोषित महासंघ के अध्यक्ष प्रो०गणेश प्रसाद सिंह, मिथिला मंथन के संरक्षक आचार्य संजय शास्त्री, वेद विज्ञान संस्थान के स्वामी सत्यानंद, अन्तरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के डा० परमानन्द लाभ, शुशांत चन्द्र मिश्र, आ़दर्श मिथिला पार्टी के प्रेमजीत झा, शम्भू कुमार, संस्कृत विकास संसाथान के प्रो० वाय के झा ने शोक व्यक्त किया हैं।