*बच्चों के सर्वोत्तमहित में चाइल्डलाइन दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

जकी अहमद

समस्तीपुर:- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित चाइल्डलाइन 1098 जो बच्चों के सर्वोत्तमहित के लिए कार्य करती है।चाइल्डलाइन से दोस्ती पखवाड़ा के अन्तर्गत जिलाधिकारी शंशाक शुभंकर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नौशाद आलम, नगर थाना अध्यक्ष एवं महिला थाना अध्यक्ष समस्तीपुर के कलाई बैण्ड बांधकर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम के बारे विस्तार से बताया।

वहीं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मुसीबत में फंसे बच्चों एवं जरूरत मंद बच्चों को ससमय उपस्थिति होकर चाइल्डलाइन समस्तीपुर जो सहयोग करती है वह सराहनिए है।वहीं सी०डब्लू०सी० के अध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि सी०डब्लू०सी० बच्चों के सर्वोत्तमहित के लिए गठित है जो शत-प्रतिशत किशोर न्याय अधिनियम के देख रेख व संरक्षण के निर्देशों का पालन करती है। वहीं देख रेख संरक्षण से बच्चों को कोई विभागीय असुविधा न हो इसके लिए हम संबंधित विभागों से निरंतर बैठक करतें है। महिला थाना अध्यक्ष ने कहि कि नाबालिक बच्ची/लड़की संबंधी कोई भी मामला सामने आता है तो हम लोग चाइल्डलाइन का सहयोग लेते है।चाइल्डलाइन का कार्य संतोष प्रद है। इस कार्यक्रम के मौके पर काॅडिनेटर राकेश मंडल, टीम मेम्बर- अजीत कुमार, सोनेलाल ठाकुर, नीतू जोसेफ सहित इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment