
D K
DESK
समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के हसनपुर थाना के नया नगर शाहपुर पथ में रोसड़ा से भारत गैस एजेंसी के गैस भरा पिकअप जिसका नंबर बीआर 09 जीबी 0461 की गाड़ी टेकुना मठ होते दाथ गांव पहुंची, जहां रामकुमार यादव के 5 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार रोड पर खेल रहा था उसी क्रम में गैस भरा पिकअप बच्चे को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोगो ने आनन-फानन में बच्चों को रोसड़ा ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं वहाँ से शव को वापस लाया गया। परिवार में लोगों को रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने गैस लगा पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया और चालक को भी बंदी बना लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए हसनपुर पुलिस को सूचना दी। समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने लाश रखकर मुआवजा की मांग कर रहे थे, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था बेटे के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। कह रही थी केकरा लेकर जीबै हो बबुआ परब के दीन में हमरा छोड़ के भाग गइले हो बबुआ छठ बर्ती थी कह रही थी कौन गलती हमरा से भी लो हो छठीमैया जेकरा चलते हमर पुत्र छीन ले ले हो मैया। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम था और घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची थी।