डी के
(डेस्क)
समस्तीपुर:- बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं रेड रिबन क्लब पटना के तत्वावधान में आयोजित युवा संचार 2020 में समस्तीपुर जिले का ऑनलाइन प्रतियोगिता 06 नवम्बर को संपन्न हुआ। उक्त जानकारी एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी सह रेड रिबन क्लब के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के पांच कॉलेजों में से दस प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए चुना गया था।
जिसमें छह प्रतिभागी तीन कॉलेजों से चयनित हुए। आदर्श, आयुष प्रियम डीबीकेएन कॉलेज नरहन, गुलाम रसुल, कोमल कुमारी उमा पाण्डेय कॉलेज पूसा, अजय व दिग्विजय के नाम शामिल हैं। वहीँ कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव ने विजेता स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाकर कॉलेज का नाम रौशन किया है।
बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा इन बच्चों को एक साल तक मुफ्त प्रतियोगिता दर्पण दी जाएगी। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र भी दिए जायेंगे। इसके साथ ही इन विजेताओं का कमिश्नरी स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता 11 नवंबर को 2 से 4 बजे तक आयोजित होगा।