*दशकों से लंबित सड़क का मुख्यमंत्री गली- नाली योजना के तहत ईट करण का शुभारम्भ किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के जितवारपुर निजामत पंचायत के वार्ड संख्या’- 13 में जितवारपुर निजामत पंचायत में मुखिया शालिनी देवी वार्ड 13 के वार्ड सदस्य सुनीता देवी, ग्रामीणों एवं यादव सेना समस्तीपुर के सामाजिक युवा कार्यकर्ताओ के मदद से कई दशकों से लंबित सड़क का मुख्यमंत्री गली- नाली योजना के तहत ईट करण का शुभारम्भ किया गया। इस सराहनीय कदम में यादव सेना समस्तीपुर के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंचायत के युवाओं का बहुत ही बड़ा योगदान रहा। जिनके पहल के वजह से आज इस कई वर्षों से लंबित सड़क को बनाने का कार्य शुरू हुआ। इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने से क्षेत्र में ख़ुशी व हर्ष का आलम है। वहीँ शुभारंभ स्थानीय वार्ड सदस्य सुनीता देवी ने फीता काट कर व नारियल फोड़ कर किया व इसकी आधारशिला रखी। वहीं समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुखिया पति प्रेम कुमार ने कहा कि जितवारपुर निजामत पंचायत स्मार्ट विलेज बनने के लिए तेजी से कदम बढ़ा रही है। रोज नए नए कार्य का शिलान्यास, नए योजनाओं का उद्घाटन यहां हो रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यादव सेना समस्तीपुर के उपाध्यक्ष नन्दन यादव तथा संचालन सोहन यादव तथा धन्यवाद् ज्ञापन चन्दन कुमार ने किया।


अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में नन्दन यादव ने कहा कि यह एक शुरुआत है, साथ ही पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए जन सहयोग की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय सोहन यादव ने कहा कि स्थानीय मुखिया शालिनी देवी के दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज गांव की महिलाओं को शौच के लिए खुले में नहीं जाना पड़ता है और गांव के लोगों को चलने के लिए पक्की सड़कें उपलब्ध हैं। जितवारपुर निजामत पंचायत में पिछले 04 वर्षों से सरकार की योजनाएं सबसे पहले धरातल पर दिखने लगता है इसके लिए मुखिया शालिनी देवी धन्यवाद् के पात्र है l मौके पर समाजसेवी जगदीश राय, मुखिया पति प्रेम कुमार,युवा साथी पूर्व जिला परिषद टिंकू यादव, जितवारपुर चौथ के मुखिया चन्दन यादव, हक़ीमाबाद के मुखिया मुकेश यादव , रंजीत राय उर्फ कैश जी,रंजन यादव,राम स्वार्थ राय, अमरजीत कुमार,बुल्लू यादव,कपिलेश्वर राय,उमेश राय, दिनेश राय, राजेश कुमार आर्यन,रवि कुमार, सहदेव राय , रविन्द्र कुमार,शिवम कुमार ,इंद्रजीत कुमार,फेकू राय, साधु सरन राय, देव नारायण राय,हिमांशु कुमार,दिलीप राय, अनिल कुमार ,सुनील कुमार,चंचल कुमार,रामाधार राय,समेत हज़ारों ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment