डी के
डेस्क
समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड कार्यालय के परिसर में शुक्रवार को मोरवा विधानसभा एवं समस्तीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव में पर्दानशीं मतदाता की पहचान एवं मतदाता पर्ची के लिए आंगनबाड़ी सेविका, बीएलओ एवं टोला सेवक को प्रतिनियुक्ति किया गया है। इस दैरान उन्हें परिचय पत्र एवं अग्रिम राशि प्रदान की गई। वहीँ प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के मोरवा विधानसभा के लिए कुल 11 पंचायतो के 112 मतदान केंद्र एवं समस्तीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 133 के लिए कुल 5 पंचायतों के 52 मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए आंगनबाड़ी सेविका, बीएलओ एवं टोला सेवक की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीँ शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।