धर्मेन्द्र कुमार
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना अंतर्गत सिंघिया दलसिंहसराय पथ पर दाहू चौक के नजदीक शाम करीब 4:30 बजे एक अल्टो कार खाई में गिर गई। वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया कि अल्टो में चार लोग सवार थे। ड्राइवर तो ऊपर में ही गाड़ी छोड़ कर निकल गया बाकी तीन लोग गाड़ी के साथ नीचे खाई में गिर गए। वहां पर उपस्थित लोगों ने दौड़कर गाड़ी को सीधा किया। वहीँ अल्टो सवार के बारे में लोगों ने बताया कि सारे लोग नशे की हालत में लग रहे थे। इधर घटना की सूचना पाकर विभूतिपुर पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक अल्टो वाहन किसकी है पहचान नही हो पाई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।