पद्माकर सिंह लाला
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर क्षेत्र विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूथ ब्रिगेड की टीम के द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर लोगों के घर-घर जाकर पौधे वितरण किया। वहीं एक साथ दर्जनों पौधों का वैदिक मंत्रोचार के बीच तरूसंस्कार करवा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।इसके बाद मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के दर्जनों लोगों के आवासीय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नेतृत्व अध्यक्ष सज्जन कुमार झा ने किया। जागरूकता अभियान के दरम्यान यूथ ब्रिगेड के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि पेड़ हमें जीवन देते हैं। इसके समान हमारा कोई दूसरा मित्र नहीं है।इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने जीवन की सुरक्षा के मद्देनजर अधिक से अधिक पौधारोपण करें।ताकि वैश्विक स्तर पर बढ़ रहे तापमान सहित जल संकट की समस्या से निजात मिल सके।
युवा समाजसेवी रत्न शंकर भारद्वाज गोस्वामी ने कहा कि इस तरह के पहल से ही लोगों के बीच प्रकृति-प्रेम का संदेश परिलक्षित होगा। प्रकृति की सुरक्षा के लिए सरकारी तंत्र को आगे आने की जरूरत है।तभी इस विकराल समस्या से हलकान लोगों को राहत मिलेगी।यूथ ब्रिगेड से जुड़े समाजसेवी रंजीत कुमार साह ने कहा कि आम लोगों को जन्मदिन,विवाहोत्सव, पूजा-पाठ सहित सभी सुअवसरों पर पौधारोपण कर इस मिशन को उत्सव का रूप देने की जरूरत है।इस दरम्यान दर्जनों लोगों के बीच फलदार,औषधीय व छायादार पौधों का वितरण किया गया।मौके पर शंभू सोनी,कुणाल साह,सुधीर साह,सुधा कुमारी ,कन्हैया कुमार आदि मौजूद रहे ।