*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी वाहन जांच के दौरान पाँच अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार। हर खबर पर पैनी नजर।*

नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के मुफ्फसिल थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने प्रेस वार्ता किया। पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सदर पुलिस के नेतृत्व में मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष एवं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के द्वारा मुसरीघरारी एवं मुफ्फसिल थाना के सीमा क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी दौरान मुसरीघरारी की ओर से दो मोटरसाइकिल तेजी से आ रहा था जैसे ही पुलिस द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया गया तो दोनों मोटरसाइकिल चालक गाड़ी घुमाकर भागने लगा। बस फिर क्या था ग्रामीणों की मदद से पुलिस प्रशासन दोनों मोटरसाइकिल सवारों को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में उसके पास से काफी संख्या में हथियार मिली है। बताया जा रहा है कि यह लोग अंतर जिला गिरोह अपराधी हैं, जो सुपारी किलर के रूप में काम करता हैं। तलाशी के क्रम में उपरोक्त पकड़ाए अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकल, दो देसी पिस्टल, एक रिवॉल्वर, 14 जिंदा कारतूस एवं 5 मोबाइल बरामद हुआ हैं। पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने बताया कि यह लोग पैसा लेकर समस्तीपुर के एक जमीन कारोबारी का हत्या करने के लिए आया था। अपराधी को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय हो गया हैं और उससे काफी सख्ती से पूछताछ की जा रही है ।

Related posts

Leave a Comment