एजाज अली चनपटिया/प०च०:- कोरोना के कहर के चलते लॉक डाउन के बीच चनपटिया निवासी विश्व कैरम चैम्पियन सह जिले के लोकसभा चुनाव की ब्रांड एम्बेसडर काजल कुमारी ने सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों से घरों पर ही रहने के लिए अनुरोध की है। काजल ने कही कि अपने आप को और अपने परिवार को बचाने के लिए घर पर ही रहना जरूरी है। किसी भी एक लापरवाही के लिए देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। सोशल डिस्टेंसिग ही कोविड-19 वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है। साथ…