वंदना झा
समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर:- प्रखंड के नीरपुर पंचायत अंतर्गत चकशरफ निवासी व जिला राजद सचिव मो० सना सईदी उर्फ चीना की पुत्री फरिहा सना ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 358 अंक तथा पुत्री अलिज़ा सना ने 310 अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है। दोनों बहनें पी०आर०हाईस्कूल कर्पूरीग्राम की छात्राएं है। दोनों बहनों की शानदार सफलता पर राजद के प्रांतीय नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ईश्वर से कामना है कि वे भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित्य नए आयामों को छुएं।
बोर्ड के नतीजों को लेकर उन्होंने जिले के सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दिया है, तथा सफल छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। राजद के नेता व सकरा विधायक लालबाबू राम ने कहा कि बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रौशन करने वाले श्री कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर के छात्र दुर्गेश कुमार को सम्मानित किया जाएगा।
सकरा विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण यादव, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद के वरीय नेता मो० अरमान सदरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, समस्तीपुर सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, राजद नेता भागवत राय, रमेश राय, रंजीत सान्याल, डा० राजेन्द्र राय, बबलू शर्मा, अरुण साह, लालदेव मांझी, सुनील मालाकार, पल्लू दास, रामकुमार राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले, राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार, सोनी सिंह , रेलवे ट्रेड यूनियन (ECRKU) नेता
एस०के०निराला, जितवारपुर व्यापर मंडल अध्यक्ष अरविन्द राय, समाजसेवी प्रेम कुमार राय, विधा भूषण यादव, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, अर्जुन चौधरी, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, प्रमोद कुमार पप्पू, मनोज कुमार राय, जयलाल राय आदि ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र दुर्गेश कुमार, फरिहा सना तथा अलिज़ा सना सहित जिले के सभी सफल छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दिया।