*जिलें में बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौत, एक घायल। हर खबर पर पैनी नजर।*

अभिमन्यु सिंह

बेगूसराय:- जिले में जहां अपराधियों का मनोबल सर चढ़ कर बोल रहा वहीं बदमाशों में पुलिस का खौफ नाममात्र भी नहीं दिख रहा है। गुनहगारों द्वारा एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है।बताते चलें कि जैसे-जैसे सूर्य अस्त की ओर बढ़ रहा था तो वहीं ठीक इसके विपरीत बेखौफ अपराधियों का हथियार अंगड़ाई ले रहा था और देखते ही देखते बदमाशों ने महज पांच घंटे के दौरान दो गोलीबारी की घटना को अंजाम दे डाला। जहां एक युवक को मौत के नींद सुला दिया तो दूसरे को जिंदगी और मौत के बीच तड़पने को मजबूर कर दिया है।शुरुआती घटना बरौनी थाना क्षेत्र के हैरपुर ढ़ाला के निकट एनएच-31 की है। युवक की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के बीहट वार्ड संख्या 15 मसलनपुर निवासी उगनदेव महतों का लगभग 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है।


मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने घर से लाखो ओपी क्षेत्र के निपनिया टोल में अपने बहन के यहाँ जा रहा था। उन्होंने बताया कि वट सावित्री पूजा सामग्री देने के लिए साइकिल लेकर घर से निकला था तभी लोगों ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत।घटना की सूचना मिलते ही एफसीआई थानें की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई।वहीं दूसरी ओर मौत की घटना को समझ भी नहीं पाए कि बदमाशों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा। ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी बना दिया।घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु के दुर्गा स्थान के समीप की है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को ईलाज के लिए मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति नाज़ुक बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही एक ओर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंच जांच में लग गई थी वहीं नगर एवं मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना में लिप्त अपराधियों के करीब पहुंच जानें की दावा की।मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद ने बताया कि अपराधियों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। किसी भी वक्त अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment