वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- कोविड-19 की वजह से देश में लॉकडाउन है। मुस्लिम भाइयों के पावन पर्व ईद 24 मई को है। वहीँ राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर ने बिहार सरकार व जिला प्रशासन से रमजान महीने में प्रतिदिन कुछ घंटों के लिए बाजार खोलने की मांग की है।
ताकि रमजान महीने में लोग आवश्यक समान की खरीददारी कर सके। उन्होंने कहा कि ईद में नए कपड़े पहनने का भी रिवाज है, लेकिन लॉकडाउन के कारण न तो सिलाई दुकान खुली है न ही रेडिमेड कपड़ो की दुकान।
जिला प्रशासन को चाहिए कि प्रतिदिन थोड़े समय के लिए रेडीमेड कपड़े की दुकान, जूते-चप्पल, सौंदर्य प्रसाधन, मिठाई , सेवई व ड्राई फ्रूट्स की दुकान सशर्त सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी जाए।