वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र के गरीबों व जरूरतमंदों के बीच राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा का प्रयास जारी है। युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव ने समस्तीपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस तथा वार्ड संख्या ग्यारह में जरुरतमंदो के बीच चावल, दाल, आटा, सरसो तेल, नमक इत्यादि खाद्य सामग्री और साबुन, मास्क वितरित किया।
वहीँ युवा राजद नेता ने कहा कि इस समय देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और पूरे देश में लगातार लॉकडाउन का पालन हो रहा है। लॉकडाउन की वजह से हजारों दिहाड़ी मजदूरों पर रोजगार का संकट छाया हुआ है और उन्हें खाने-पीने की चीजों के लाले पड़ गए हैं।
इन मजदूरों व गरीब लोगो के सहयोग के लिए सभी को आगे आना चाहिए। खाद्य सामग्री, मास्क और साबुन वितरित करते वक्त सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा गया। साथ ही घर पर रहने की सलाह भी दिया गया। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।