वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि रमजान का पाक महीना शुरू है। उन्होंने कहा कि रमजान का पहला अशरा रहमत का होता है। दूसरा अशरा मगफिरत का और तीसरा अशरा दोजख से आजादी दिलाने का होता है।
वहीँ मान्यता के अनुसार यह कहा जाता है कि रमजान के महीने में रोजा रखने का अर्थ केवल रोजेदार को उपवास रखकर, भूखे-प्यासे रहना नहीं है। बल्कि इसका सच्चा अर्थ है अपने ईमान को बनाए रखना। मन में आ रहे बुरे विचारों का त्याग करना। रोजे का अर्थ है अपने गुनाहों से तौबा करना। रमजान को लेकर एक और मान्यता है कि इस पाक महीने में जन्नत के दरवाजे रोजेदारों के लिए खुल जाते हैं, जो लोग रोजा रखते हैं।
अल्लाह उन्हें जन्नत भेजते है। राजद नेता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि इबादतों से भरपूर रमजान का महीना ऐसे वक्त है जब देश और पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है। रमजान के पवित्र महीने के दौरान लोग लॉकडाउन एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें और अपने घरों में ही इबादत व इफ्तार करें।