
पदमाकर लाला
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव निवासी स्व० दानीलाल चौधरी के पुत्र रामकुमार चौधरी उम्र 52 वर्ष की मौत सोमवार को विद्युत स्पर्शाघात से हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही गांव सहित इलाके में मातम पसर गया। सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके पैतृक आवास पर उमड़ पङी।

बताया जाता है कि मृतक रामकुमार सोमवार की सुबह स्नान कर अपने दरवाजे पर लगे अलगनी पर गमछा पसारने के लिए ज्यों ही रखा कि पास से गुजर रहे विद्युत तार की चपेट में आ गए। जब तक आसपास के लोगों को इसकी भनक मिलती तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

सामाजिक सरोकार के धनी रामकुमार चौधरी की आकस्मिक मृत्यु की खबर मिलते ही स्वजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी निशा देवी, पुत्र हर्ष, पुत्री नेहा कुमारी सहित अन्य परिजनों की चित्कार से आसपास का पूरा इलाका गमगीन हो गया।

शव पर चित्कार मार रो रही पत्नी निशा देवी के करूण-कंद्रण से उपस्थित लोगों की आंखों से भी बरबस आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वहां मौजूद हर कोई इस हृदय विदारक घटना को लेकर प्रकृति को कोस रहे थे।
