*सात सूत्री मांगो को लेकर जिला राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष ने लॉकडाउन की वजह से अपने आवास पर ही उपवास सह सांकेतिक सत्याग्रह किया। हर खबर पर पैनी नजर।*

वंदना झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- सात सूत्री मांगो को लेकर जिला राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले उर्फ शोले राय ने लॉकडाउन की वजह से समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत स्थित अपने आवास पर ही लगभग चार घंटे का उपवास सह सांकेतिक सत्याग्रह किया।

उनकी प्रमुख मांगो में है गेंहू का सरकारी समर्थन मूल्य 1925 रुपये क्विंटल से बढ़ाकर 2200 रुपये प्रति क्विंटल करने, सभी किसानो का 10 लाख रुपये का मुफ्त बीमा करने, गत दिनों बारिश व आंधी से हुई मक्का, आम, लीची आदि फसलों के नुकसान का आकलन कर किसानो को मुआवजा देने, प्रवासी मजदूरों और छात्रों को बिहार वापस लाने की व्यवस्था करने,

हकीमाबाद से विशनपुर व हक़ीमाबाद से शिवनंदन चौक जितवारपुर जाने वाली जर्जर सड़को का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने, जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना करने तथा भोला टॉकीज गुमटी व मुक्तापुर रेल गुमटी पर पुल का निर्माण कराने की मांगे शामिल है।

वहीँ राजद नेता सुनील कुमार शोले ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से घर पर ही उपवास सह सांकेतिक सत्याग्रह किया गया। लॉकडाउन समाप्त होने के उपरांत जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस पड़ाव में उपरोक्त 07 सूत्री मांगो को लेकर महाधरना आहूत किया जाएगा।

इस मौके पर स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय उर्फ बीजो राय, जिला राजद सचिव प्रमोद कुमार पप्पू तथा मनोज कुमार राय लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस में उपस्थित थे। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस पुर मिला।

Related posts

Leave a Comment