फिज़िकल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन का पालन करते की की अपील।
पदमाकर लाला
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित हीरो एजेंसी के तत्वावधान में रविवार को गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस दरम्यान फिज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राहत सामग्री वितरण एसडीओ विष्णुदेव मंडल व सीओ अजय कुमार ने किया।
इस मौके पर उन्होंने गरीब, विधवा, विकलांग व जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री, सर्फ, साबुन, मास्क, ग्लब्स व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। वहीँ गरीबों के बीच अधिकारियों ने भोजन सामग्री का वितरण किए जाने पर हीरो के संचालक सुनील कुमार बमबम व प्रोपराइटर सत्यम सोनी के सामाजिक दायित्व से जुड़े कार्यों के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि गरीब व जरूरतमंदों की सेवा ही मानव जीवन की सच्ची सेवा है।
कार्यक्रम के शुरुआत में कोरोना योद्धा एसडीओ विष्णुदेव मंडल, सीओ अजय कुमार व सहित पुलिस पदाधिकारियों को फूल, माला व चादर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाजसेवी अनिल सोनी, पूनम सोनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह,
पूर्व मुखिया गणेश गिरि कवि, कैलाश पासवान, प्रवीण कुमार सिंह, संजीव कुमार बेनी, रत्न शंकर भारद्वाज, अभिनव समीर, सचिन सोनी,राकेश राय,धर्मराज चैतन्य,राजू पोद्दार,गोपाल कुमार, आदि मौजूद रहे।