रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- इस लॉकडाउन में cordova पब्लिकेशन्स pvt ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर Mr. ZI शेरवानी ने बच्चो के पढ़ाई के प्रति सजगता दिखाते हुए creative kids digital home tutor नाम से एक ऑनलाइन लर्निंग एप्प बनाया है,
जिसकी मदद से बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं औऱ अपने पढ़ाई में हो रहे नुकसान से बच सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए cordova पब्लिकेशन्स के बिहारऔर झारखंड इंचार्ज बिपुल कुमार ने कहा की
बच्चे इस एप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर इसके माध्यम से पढ़ाई तथा ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं,और फिलहाल इस एप्प का लॉकडाउन खत्म होने तक मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है।