*भेदभाव का आरोप जिला राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष नेे लगाया। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- लॉकडाउन में कोटा से बेटी लाने वाले बीजेपी विधायक अनिल कुमार सिंह को पास देने के मामले में जो कार्रवाई हो रही है उसमें भेदभाव का आरोप जिला राजद नेता व पैक्स अध्यक्ष नागमणि नेे लगाया है।कहा कि सरकार सिर्फ एसडीओ और ड्राइवर पर कार्रवाई कर रही है,

लेकिन सरकार ने बीजेपी विधायक और नवादा के डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं की है।राजद नेता ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले बीजेपी विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं बल्कि उसके गरीब ड्राइवर को सजा दी गई।बुजुर्ग चौकीदार को दंड देने वाले कृषि अधिकारी के कुकृत्य पर लीपापोती हो रही है, लेकिन छोटे कर्मचारियों को सजा दी जा रही है।सरकार का इतना पक्षपाती रवैया क्यों? बड़े अफ़सरों को बचाओ, छोटे कर्मचारियों को फंसाओ। वहीं नागमणि ने कहा कि बिहार सरकार के निर्णयों में असमानता है।

जब नवादा के एसडीएम को निलंबित किया गया है तो डीएम पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? निलंबित तो नवादा डीएम को करना चाहिए।जिन्होंने आदेश दिया।आखिर वरीय अधिकारियों ने गलती की है तो बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के साथ भेदभाव किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस आशय की जानकारी राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रेस को मिला।

Related posts

Leave a Comment