धीरज कुमार झा
पटना:- लॉकडाउन की अवधि बढ़ते ही पटना पुलिस ने कमर कस ली है. पहले से ज्यादा चौक चौराहों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इस कड़ी चौकसी में जक्कनपुर थाना ने बाईपास NH 30 पर टेंपू से ले जा रहे लगभग 300 लीटर अवैध देशी शराब जप्त को जप्त किया गया है ।आपको बता दें कि ये सभी देशी शराब बड़े-बड़े गैलन और प्लास्टिक में बांधकर टेंपू में लादकर ले जाया जा रहा था.
जहाँ गहन वाहन जाँच के दौरान बाईपास से ये शराब बरामद किया गया. हांलाकि पुलिस को देख टेंपू चालक टेंपू छोड़ फरार हो गया. बाद में पुलिस ने टेंपू की जाँच की तो उसमें मौजूद 300 लीटर देशी शराब बरामद किया ।
इस पुरी मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर थाना अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि वाहन जाँच के दौरान दूर से ही पुलिस को देख टेंपू चालक अपना टेंपू छोड़ फरार हो गया. बाद में जब टेंपू की जांच की गई तो उसमें लगभग 300 लीटर देशी शराब बरामद किया गया ।उन्होंने बताया बताया कि टेंपू के नंबर से जाँच की जा रही है और बहुत जल्द इस शराब की तस्करी करने वाले लोग हमारी गिरफ्त में होंगे ।